Doogee T30 Max Price: अगर आप भी एक शानदार कैमरा,बैटरी, प्रोसेसर और डिस्प्ले से युक्त टैबलेट के बारे में सोच रहे है तो आप जैसो के सोच को ध्यान में रखते हुए Doogee कंपनी शानदार features से युक्त एक मल्टी खूबियों से भरी टैबलेट लायी है जो आपके दैनिक जीवन में ऑफिस के कार्यों को और भी आसान बनाने वाली है !
अगर आप एक स्टूडेंट है तो ये टैबलेट आपके पढाई और आखें दोनों का ख्याल रखने वाली है क्योकि इसके डिस्प्ले को उस तकनिकी से बनाया गया है जो हमारी आखों के लिए सहज हो !
कंपनी ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन, शानदार कैमरा के साथ स्लिम डिस्प्ले का एक बेजोड़ नमूना पेश करते हुए एक टेबलेट launch किया है,जो कि टैबलेट की दुनियां में शानदार जगह बनाने वाला है ! तो आइये इसके सभी स्पेसिफिकेशन पर बारीकी से नजर डालते है |
Doogee T30 Max Display : Doogee T30 Max Price
अगर हम इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसका डिस्प्ले बाज़ार में पहले से ही भारी भरकम दामों में उपलब्ध कई कम्पनियों के Tab को सीधे टक्कर देने वाला क्योकि Doogee T30 मैक्स के डिस्प्ले की बात करे तो इसका डिस्प्ले 12.4 inch लम्बा और 4K आईपीएस डिस्प्ले full HD के साथ मिल रहा है, इसके अलावा आपको इस टैबलेट के साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मिल रहा है |
Doogee T30 Max battery
हम आपको बता दें की इस टैबलेट के साथ मिलने वाला बैटरी काफी पॉवर full है जो की इस टैबलेट का एक महत्वपूर्ण आकर्षण है क्योकि इस tab के साथ कम्पनी 10800 mah का पावरफुल बैटरी दें रही है, जिसके साथ एक 33W का चार्जर कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है |
Also Read: iQOO Pad 2 Price: गेमर्स के लिए शानदार डिवाइस, जानें कीमत और फीचर्स
Doogee T30 Max processor
इस नए टैब के की बात करें तो इसका processor भी बहोत शानदार और शक्तिशाली है क्योकि कम्पनी ने इस नए टैबलेट में एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का use किया है तथा mediaTEK Helio G99 नाम के शक्तिशाली processor का प्रयोग किया गया है , जो आपको कई कार्यों को एक साथ करने की अनुमति देता है |
Doogee T30 Max कैमरा : Doogee T30 Max Price
Doogee T30 Max Price: बात अगर इस नए tab के कैमरे की की जाए तो इस tab में कम्पनी आपको 20 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा तथा 50+2 मेगा पिक्सेल का बैक कैमरा प्रोवाइड करा रही है जिसमे 50 मेगाफिक्सेल का प्राइमरी कैमरा तथा 2 मेगाफिक्सेल का लेंस कैमरा शामिल है |
Doogee T30 Max Storage
Doogee T30 Max Price: हम आपको बता दें की कम्पनी ने अपने इस टैबलेट को मार्केट में अभी एकल वैरीएन्ट के साथ launch किया है और यह प्रोडक्ट अभी भारत जैसे देशो में launch नहीं हुआ है लेकिन जहाँ भी launch हुआ है वहा कम्पनी इसको 8 GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध करा रही है, हम आपको बता दें कि कपनी अपने इस शानदार प्रोडक्ट को अन्य वैरिएंट में भी लाने की योजना बना रही है |
Doogee T30 Max price
Doogee T30 Max Price: चुकी कम्पनी ने अपने इस प्रोडक्ट को भारत में अभी launch नहीं किया है तो भारत में इसके दामो का खुलासा नहीं हुआ है और ये भी पता नहीं है कि आने वाले समय में भारत में इसका दाम क्या होगा लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 350 डॉलर के आस पास है अगर भारतीय मुद्रा रूपये में इसकी बात करें तो यह लगभग 28 हजार के आस पास बैठता है |
Doogee T30 Max Specification
आगे हम इस टैब के सभी specification को एक तालिका के माध्यम से देखेंगे-
Doogee T30 Max | Specification |
डिस्पले | 12.4 inch लम्बा और 4K आईपीएस डिस्प्ले full HD |
बैटरी | 10800mah/33W चार्जर |
प्रोसेसर | mediaTEK Helio G99 |
कैमरा | 20MP फ्रंट, 50+2 बैक |
स्टोरेज | 8GB/512GB |
प्राइस | 28000 रूपये लगभग |
हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।
Also Read:
Vivo Pad 3 Pro Price in India: 12.95 इंच डिस्प्ले वाला टैबलेट होगा लांच, जानें अन्य फीचर्स