अगर आप भी एक शानदार स्कूटी की तलाश कर रहे हैं. तो यह पोस्ट आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है. यामाहा इसकी रेस स्कूटी भारतीय बाजार में बहुत चर्चा में आ रही है इसके कातिल लुक के कारण इसे भारतीययुवा बेहद पसंद कर रहे हैं
इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,02,600 लाख रुपया है. और इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,10,398 लाख रुपया है और इसके बेहद पसंद किया जाने वाला रेसिंग डार्क ब्लू मेट वेरिएंट की कीमत 1,10,963 लाख रुपया है.
और इसके मोटो जीपी एडिशन वेरिएंट की कीमत 1,11,752 लाख रुपया है. इसके सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 1,15,349 लाख रुपया है.
इसको कम किस्तों पर भी अपने घर ले जा सकते हैं जिसमें ₹10000 की डाउन पेमेंट करके अगले तीन सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ में 2,823 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं और इस शानदार मोटरसाइकिल को अपने घर ले जा सकते हैं.
यामाहा रायमें बेहद से सुविधा दी जाती है, जैसे की एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, एक एनालॉग स्पीडोमीटर, सीट के अंदर 21 लीटर का स्टोरेज फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर, इसके लाइटिंग फीचर में एलईडी हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट , बल्ब टर्न सिंगल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, इसके खास फीचर में स्मार्ट मोटर जनरेट सिस्टम जैसे बहुत सी सुविधा इस बाइक में दी जाती है.
यामाहा राय के 125 को पावर देने के लिए इसमें आगे की तरफ 123 सीसी का फोर स्ट्रोक का एयर कूल्ड SOHC,ट्वॉ वाल्व इंजन दिया जाता है. यह इंजन 10.3 Nm की पावर के साथ 5000 आरपीएम की टॉर्क पावर जेनरेट करता है. और 8.2 Ps के साथ 6500 पीएम की मैक्स पावर को यह इंजन प्रोड्यूस करके देता है.