भारत की पॉपुलर बाइक निर्माता कम्पनी हीरो अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए अपनी एक और दमदार बाइक लॉन्च कर रही है। इसका नाम Hero Mavrick 440 (हीरो मार्विक 440) है. इसकी बुकिंग चालू हो गई है, और अप्रैल 2024 से डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी।
हीरो मोटोकॉर्प की Harley Davidson X440 बाइक के आधार पर तैयार की गई Hero Mavrick 440 बाइक जल्द ही बाजार में नजर आएगी। जिसके तीन वेरियंट्स बेस, मिड और टॉप है. ये एक प्रीमियम लुक और दमदार इंजन वाली बाइक है. जो राइडर को कम्फर्ट राइडिंग देने में मदद करती है।
Hero Mavrick 440 Booking शुरू कर दी गई है, और इसकी डिलीवरी अप्रैल महीने से शुरू हो सकती है। इसकी बुकिंग के लिए इसकी Official Website और अपने नजदीकी डीलर से कर सकते है। अगर आपके पास पर्याप्त राशि नहीं है तो, आप इसे फाइनेंस प्लान के साथ भी ले सकते है। जिसके लिए आपको न्यूनतम 20 हज़ार रूपये का पेमेंट करना होगा।
इस बाइक के टोटल तीन वेरियंट्स बाजार में उतारे जायेंगे, जिनकी कीमतें भी अलग-अलग होगी। इसके बेस मोडल की कीमत 1,99,000 रूपये, टॉप मोडल की प्राइस 2,24,000 रूपये और मिड की प्राइस 2,14,000 रूपये है। सभी कीमतें अक्स शोरूम (दिल्ली) कीमतें है। आप चाहे तो इस बाइक को Bank Loan के माध्यम से भी खरीद सकते है. जिसमे आपको बैंक बाइक खरीदने के लिए लोन देगा। इस लोन आपको 6% सालाना ब्याज दर पर 3 साल की समयावधि के लिए मिलेगा।
यह दमदार बाइक 440cc के सिंगल सिलेंडर से लेस है. जो एयर-ऑयल कूल्ड टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करता है। जो 6000 RPM पर 27.36 PS पावर और 4000 RPM पर 36 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स में वेट टाइप, मल्टी प्लेट, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच वाला 6 स्पीड गियरबॉक्स उपयोग किया गया है। बाजार में Best Mileage Bikes की ज्यादा संख्य नहीं जिसके चलते खरीददारों के पास Electric Bikes के आलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रहता है, लेकिन Hero Mavrick 440 में 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज औसत रहेगा।
गृह मंत्रालय ने नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के लिए अधिसूचना जारी की देश के कई हिस्से हाई अलर्ट पर ज्यादा जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें