अब नए मतदाता New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: यहाँ से करें नए वोटर ID के लिए अप्लाई?

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: अगर इस वर्ष यानी कि 2024 के जनवरी महीने तक अगर आप अपने आधार कार्ड के date of birth के अनुसार यदि आप अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी चुके है तो आप भी इस वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा के आम चुनाव में भागीदारी ले सकते है और देश में एक अच्छी सरकार बनवाकर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकते है, इसके लिए बस आपके पास निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्ड होना जरुरी है और उसके द्वारा जारी निर्वाचन लिस्ट में आपका नाम भी होना चाहिए |

इस वर्ष के आम चुनाव में भाग लेने के लिए अर्थात नए मतदाताओ के लिए निर्वाचन आयोग ने कुछ आसान तरीके अपनाएं है जिससे की नए मतदाता घर बैठे ही अपने लिए निर्वाचन कार्ड बनवा सकते है !

जी हाँ अब नए मतदाता ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही निर्वाचन कार्ड बनवा सकते है जिसके लिये आयोग ने एक application तैयार किया है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन ही अपना वोटर आईडी बनवा सकते है और आप e – वोटर आईडी डाउनलोड  भी कर सकते है | हम आपको इससे सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे बस आप हमरे द्वारा लिखे गये इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े !

कैसे बनवाये नया निर्वाचन कार्ड : New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare

न्यू वोटर आईडी बनवाने के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते है यहाँ हम आपको इससे संबधित पूरी जानकारी देंगे, जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि निर्वाचन आयोग ने इस बार एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अब ऑनलाइन माध्यम से भी voter ID के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है जिससे आप अपने कीमती समय को किसी और काम में लगा सके क्योकि इसके जरिये आप घर बैठे ही कुछ आसान प्रक्रिया को करने के बाद आप ये कार्ड प्राप्त कर सकते है !

इसके लिए सबसे पहले आपको Voter helpline मोबाइल Application डाउनलोड करना होगा और फिर उसके द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज को भर कर इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है यह application निर्वाचन आयोग द्वारा ही जारी किया गया है जिससे आपके द्वारा दि गई जानकारी  बिलकुल गोपनीय रहेगी | 

योग्यता का निर्धारण

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्वाचन आयोग ने किसी भी फ्रोड से बचने के लिए कुछ सख्त कदम लिए है जिससे की चुनावी प्रक्रिया को काफी हद तक स्वच्छ रखा जा सके, तो आइये जानते है की ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है –

  • आवेदककर्ता मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए, तभी आप नए निर्वाचन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है |
  • आवेदककर्ता की उम्र 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर हो चूका हो  |
  • .आवेदक के पास रेजिडेंट प्रूफ होना चाहिए, जैसे- पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो और ID प्रूफ ये सारे Documents होना जरुरी है, तभी आप नए Voter ID के लिए अप्लाई कर सकते है.

आवेदन कसे करे : New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare

यहाँ हम आपको नए वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने का आसान विधि बताएगें, तो आइये जानते है –  

  • सबसे पहले आपको  Voter helpline ,application को डाउनलोड करना होगा जो google play Store पर आसानी से  उपलब्ध है | 
  • आपको इस एप पर अपना अकाउंट बनाना होगा.जिसके लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना जरुरी है , इस अकाउंट मेंआपको अपना नाम, एकपासवर्ड, मोबाइल नंबर पर प्राप्त किया गया OTP डालना होगा, इस प्रक्रिया के बात आपका अकाउंट बनकर तैयार है | 
  • आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ आपको वोटर ID से सम्बंधित कई सारी सुविधाए देखने को मिलेगी, जैसे- वोटर रजिस्ट्रेशन, डाउनलोड e-EPIC, कैंडिडेट इनफार्मेशन, इलेक्शन रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट जैसे ढेर सारी आवश्यक सुबिधाये मिलेंगी |.
  • आप वोटर रजिस्ट्रेशन का आप्शन चुनकर नए वोटर ID के लिए अप्लाई, करेक्शन और आधार नंबर अपडेट कर सकते है. |
  •  रजिस्ट्रेशन करने के कुछ ही दिनों के अन्दर आपका नया वोटर ID बनकर पोस्ट द्वारा आपके आधार में दिए गये है पते पर पहुँच जायेगा, साथ ही आप इस Voter Helpline की सहायता से ऑनलाइन अपने मोबाइल में e- voter ID भी डाउनलोड कर सकते है | 

हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!