Instagram Down kyu Hua: 5 मार्च 2024 को दुनिया भर में एक बार फिर मेटा का फेसबुक और instagram अस्थाई रूप से शट डाउन हो गया जिसके कारण यूजर्स को अनेक प्रकार की समस्यायों का सामना करना पड़ा |
Instagram, facebook और messenger के डाउन होने की वजह से कई यूजर लॉग इन नहीं कर पा रहा थे, तो कई यूजर का पासवर्ड चेंज हो गया जिसकी वजह से वे अपने instagram और facebook पर जा कर एक्टिविटी नहीं कर पा रहे थे, कई यूजर का तो कुछ समय के लिए अकाउंट ही इन एक्टिव हो गया और यह समस्या केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिल रही थी |
मेटा के तरफ से जब तक कोई जवाब आता तब तक यह खबर सोशल मीडिया साईट X पर बहुत तेजी से वायरल हो गया और लोग अपनी परेशानी को MEAMs और joke के जरिये कहकर instagram और facebook की खिल्लिया उड़ाने लगे | हलाकि इस समस्या का समाधान होने में ज्यादा समय नहीं लगा फिर भी मेटा को इसके लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा, आश्चर्य की बात तो यह है कि whatsapp जो की मेटा के द्वारा ही संचालित होता है उसमे किसी भी प्रकार की समस्या नही दिखाई पड़ी |
Instagram और facebook के डाउन होने की वजह ? Instagram Down kyu Hua?
Instagram Down kyu Hua: instagram और facebook के डाउन होने की वजह दुनिया भर में internet traffic डाउन होने को इसका मुख्य बजह बताया जा रहा है इसके विषय में बात करते हुए लन्दन में स्थित इन्टरनेट को मोनीटर करने वाली संस्था Netblocks ने X पर लिखा कि “ मेटा की चार प्लेटफ़ॉर्म facebook, instagram, messenger और Threads पर विभिन्न देशों में outages की समस्या आ रही है जिससे यूजर को परेशानी हो रही होंगी “
इसके जवाब में मेटा के हेड communications एंडी स्टोन ने लिखा की “ हम इस बात से रूबरू है की लोग समस्या का सामना कर रहे है और हम इस पर कार्य भी कर रहे है, और जल्द ही इसका समाधान भी ढूढ़ लेंगे “
सर्वर का डाउन होना भी इसके प्रमुख कारणों में से एक था |
एलोन मस्क ने भी लिए मजे: Instagram Down kyu Hua?
Instagram Down kyu Hua: दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक और टेस्ला, spaceX तथा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X के मालिक एलोन मस्क ने भी इस मौके को राजनेताओ की तरह इस मौके को आड़े हाथो लेते हुए instagram और facebook के डाउन होने के मजे लिए चूकी वह सोशल मीडिया प्लेटफोर्म X ( पूर्व में ट्विटर ) के मालिक है इसलिए एक X पोस्ट में उन्होंने लिखा “ आप इस खबर को पढ़ रहे है, क्योकि हमारा सर्वर काम कर रहा है “ !
JUST IN: LIVE PHOTO FROM META HQ pic.twitter.com/2GLdDGCfh0
— Elon Musk (Parody) (@ElonMuskAOC) March 5, 2024
एलोन musk के इस ट्विट से लोगो के बीच काफी उत्साह देखने को मिला और लोग इस ट्विट को re ट्विट करते दिखे उस पर एक यूजर ने लिखा मेटा अपने यूजर्स को अपडेट करने के लिए X का ही प्रयोग कर रहा है | इन सब के जवाब में मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने लिखा “ ऐसा इललिए है क्योकि मैंने उन्हें जाने दिया “ जुकरबर्ग शायद ट्विटर के खरीद डील की बात कर रहे थे |
हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।