Bastar The Naxal Story Trailer Out, अदा शर्मा की ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ का टीज़र आउट, दिल दहला देगा ‘बस्तर’ का खतरनाक ट्रेलर
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा, जो फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में नज़र आई थीं, अब फिल्म ‘Bastar The Naxal Story‘ में दिखाई देंगी. हाल ही में, फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ट्रेलर में, अदा शर्मा को नक्सलवाद के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है.
Bastar The Naxal Story ” के ट्रेलर में अदा शर्मा एक आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन की भूमिका में धमाकेदार एंट्री करती हैं। ट्रेलर की झलकियों में नक्सलवाद का खौफनाक चेहरा दिखता है. बस्तर की एक महिला अदा से कहती हैं कि उनके पति और बच्चे को नक्सलियों ने छीन लिया
अदा शर्मा ने फिल्म का टीजर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘निर्दोष लोगों के खून से लाल एक कहानी! अनकही कहानी कैद करें… बस्तर – नक्सली कहानी। टीज़र अभी जारी!’ अदा शर्मा की फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर से शुरू हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग महज दो महीने में पूरी हो गई थी.
ट्रेलर में बस्तर गांवों का वो खौफनाक माहौल भी दिखाया गया है, जहां नक्सलियों का दबदबा है. वहीं, नीरजा को इस खूनी खेल के खिलाफ कड़े रुख के साथ खड़े होते हुए भी दर्शाया गया है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर नीरजा नक्सलियों से लड़ाई कैसे लड़ेगी? इस सस्पेंस को खत्म करने के लिए आपको फिल्म “बस्तर: द नक्सल स्टोरी” देखनी होगी!
फिल्म “बस्तर: द नक्सल स्टोरी” का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है. अदा शर्मा के अलावा फिल्म में इंदिरा तिवारी भी दमदार किरदार में हैं. फिल्म को सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है, जहां विपुल शाह निर्माता हैं और उनके साथ आशुतोष शाह सह-निर्माता के रूप में जुड़े हैं. ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. तो क्या आप बस्तर के आदिवासी इलाके की इस जंग को बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं?
अदा शर्मा पिछले साल फिल्म “द केरल स्टोरी” में धूम मचा चुकी हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब वो एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रही हैं फिल्म “बस्तर: द नक्सल स्टोरी” के साथ. इस फिल्म में अदा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धी इदनानी जैसी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थीं
Child Aadhar Card Kaise Banaye: 10 मिनट में घर बैठे बनाये चाइल्ड आधार कार्ड इस वेबसाइट की मदत से ज्यादा जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें