New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare, यहाँ से करें नए वोटर ID के लिए अप्लाई?

आप सब जानते है, अप्रैल या मई 2024 में भारत में लोकसभा के चुनाव होने वाले है, और सभी 18 साल से ज्यादा के उम्र वाले लोगो को वोट करना अनिवार्य है, ऐसे में जिन लोगो के पास वोटर ID नहीं है, उन्हें अब किसी भी दफ्तर या इनफार्मेशन सेण्टर के चक्कर काट ने की जरुरत नहीं है

भारतीय चुनाव आयोग ने हालही में एक मोबाइल एप लांच किया जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे अपने पहचान पत्र के जरिये नए वोटर ID के लिए अप्लाई कर सकते है, साथ ही इस एप से ही इ वोटर ID डाउनलोड भी कर सकते है.

चुनाव आयोग ने हालही में एक मोबाइल एप लांच किया है, जिसके जरिये घर बैठे वोटर ID के लिए अप्लाई और डाउनलोड किया जा सकता है, इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है, अब आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है, चुनाव आयोग ने नए वोटर ID बनाने तथा डाउनलोड करना काफी आसान कर दिया है, बस आपको Voter Helpline मोबाइल एप को डाउनलोड करना है

Voter Helpline चुनाव आयोग द्वारा लांच किया गया मोबाइल है, जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे वोटर ID के लिए, और वोटर ID में करेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है, इस एक एप के मदत से आप हो रहे चुनाव से सम्बंधित सारी जानकारी प् सकते है, जैसे- कैंडिडेट इनफार्मेशन, इलेक्शन रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट, और भी बहुत सारी जानकारी केवल इस एक मोबाइल एप में पाया जा सकता है,

आगर आप नया वोटर ID बनवाना चाहते है, चुनाव आयोग ने एक नियम निर्धारित किया है, जिसका पालन किये बिना आप नए वोटर ID के लिए अप्लाई नहीं कर सकते, आइये आपको बताये कौन से है वो नियम.

– आवेदककर्ता मूल रूप से भारत का निवाशी होना चाहिए, तब जाकर वह नए वोटर ID के लिए अप्लाई कर सकता है. – आवेदककर्ता की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी ही चाहिए. – आवेदक के पास रेजिडेंट प्रूफ होना चाहिए, जैसे- पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो और ID प्रूफ ये सारे डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है, तभी आप नए Voter ID के लिए अप्लाई कर सकते है.

– सबसे पहले आपको यह एप डाउनलोड करना है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. – फिर आपको इस एप पर अपना अकाउंट बनाना होगा. जिसमे आपको अपना नाम, एक मजबूत पासवर्ड, मोबाइल नंबर और उसपे भेजा गया OTP डालना होगा, इतना करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा.

– आपके सामने एक पोर्टल खुलेगा जहाँ आपको वोटर ID से सम्बंधित कई सारी सुविधाए देखने को मिलेगी, जैसे- वोटर रजिस्ट्रेशन, डाउनलोड e-EPIC, कैंडिडेट इनफार्मेशन, इलेक्शन रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट जैसे और भी कई सारे सुविधाए दी जाती है, केवल एक एप में. – फिर आप वोटर रजिस्ट्रेशन का आप्शन चुनकर नए वोटर ID के लिए अप्लाई, करेक्शन और आधार नंबर अपडेट कर सकते है.

– रजिस्ट्रेशन करने के कुछ ही दिनों के अन्दर आपका नया वोटर ID बनकर पोस्ट द्वारा आपके आधार में दिए गये है पते पर पहुँच जायेगा, साथ ही आप इसे Voter Helpline की सहायता से ऑनलाइन अपने मोबाइल में भी डाउनलोड कर सकते है.

Deepika Padukone Pregnancy News: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने खुद दी जानकारी ज्यादा जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें