CUET UG 2024 Application Form Date: जाने जाने कैसे भरना है फार्म लास्ट Date से पहले!

CUET UG 2024 Application Form Date : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ने 27 फरवरी को CUET 2024 (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी)  ऑनलाइन आवेदन माँगा है इसके लिए आखिरी तारीख 26 मार्च 2024 है | आपको पंजीकरण कराने के लिए पुरे एक महीने का समय दिया गया है  और अगर आपके पंजीकरण में कोई त्रुटि हो जाती है तो सुधार के लिए CUET 2024 की ऑनलाइन विंडो 28 मार्च को खुलेगी और आवेदनकर्ता 29 मार्च 2024 तक इसमें सुधार कर सकते हैं | 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET 2024 का आयोजन मई के महीने में 15 मई से 31 मई तक हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जायेगा | कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 की परीक्षा  शामिल होने के लिए आपको CUET द्वारा मांगे गए आवेदन शुल्क को जमा करना होगा | इसके माध्यम से एनटीए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को स्नातक के अलग अलग कार्यक्रमों में प्रेवश दिया जायेगा |  

CUET UG 2024 Application Form Date: Important Date and Times 

CUET UG 2024 Application Form Date

आयोजन तिथि समय
CUET 2024 अप्लीकेशन  फार्म फरवरी 27, 2024
अप्लीकेशन पत्र जमा करने की आखिरी  तारीख मार्च 26, 2024 11:50 PM
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख मार्च 26, 2024 11:50 PM
आवेदन में सुधार विंडो मार्च 28 से 29, 2024 11:50 PM

 

CUET UG 2024 Form Dates

CUET UG 2024 Application Form Date : CUET UG 2024 की परीक्षा में शम्मिलित होने  सभी अभ्यार्थी को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 में शामिल होने से पहले सभी महत्वपूर्ण तिथियों को जाँच लेना चाहिए | सभी उम्मीदवारों को बताना चाहता हूँ कि CUET 2024 की सभी इम्पोर्टेंट डेट्स की जानकारी  लिए निचे दी गयी टेबल को जरूर पढे जिससे आपको सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में पता चल सके जैसे की आवेदन कब से स्टार्ट  कब आखिरी तिथि है …….  

कार्यक्रम  तिथि
Exam City की घोषणा अप्रेल 30, 2024
CUET Admit Card जारी मई 2024 का दूसरा सप्ताह
CUET परीक्षा तारीख घोषित किए जाने हेतु
अंतिम CUET उत्तर कुंजी मई 15 से 31, 2024
CUET अंतिम उत्तर कुंजी घोषित किए जाने हेतु
CUET रिजल्ट  2024 तारीख जून 30, 2024

 

CUET UG 2024 Application Form Date : Application Fees

CUET UG 2024 Application Form Date : CUET 2024 अप्लीकेशन फार्म भरने के बाद सभी उम्मीदवारों को सीयूईटी द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसका माध्यम ऑनलाइन होगा जिसको डेबिट कार्ड , पेटीएम, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से सफलता पूर्वक जमा किया सकता है |  आवेदन शुल्क को जमा करने के बाद ही प्रक्रिया पूरी की जा सकती है | इस परीक्षा में अभ्यर्थी द्वारा शुल्क उसके द्वारा चुने गए विषयों के आधार पर लिए जायेंगे | जो अभ्यार्थी समय पर शुल्क को जमा नहीं कर पाएंगे उनको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा | शुल्क के लिए आप नीचे दिए गए टेबल को देख सकते हैं ….. 

विषयों की संख्या वर्ग Application Fee (in Rs.)
Up to 3 subjects सामान्य (UR) 1000 रुपये
OBC-NCL (EWS) 900 रुपये
SC/ST/PwBD/तृतीय लिंग 800 रुपये
भारत के बाहर केंद्र 4500 रुपये
प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए चयनित सामान्य (UR) 400 रुपये
OBC-NCL (EWS) 375 रुपये
SC/ST/PwBD/तृतीय लिंग 350 रुपये
भारत के बाहर केंद्र 1800 रुपये

Application Form CUET कैसे भरें ? CUET UG 2024 Application Form Date 

CUET UG 2024 Application Form Date : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 यूजी का फार्म भरने की सोच रहें है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से भर सकते हैं। ….

Application Form CUET कैसे भरें ? 

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
    • सभी डाटा दर्ज करके CUET 2024 पंजीकरण फॉर्म भरें।
    • अभ्यार्थियों को उनके पंजीकृत ईमेल पता और मोबाइल नंबर पर लॉगिन डिटेल्स प्राप्त होंगे।
    • उसके बाद अभ्यार्थी एनटीए द्वारा प्रदान किए गए लॉगिन डाटा का उपयोग कर सकते हैं और सीयूईटी आवेदन फार्म 2024 भर सकते हैं।
    • निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
    • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करें।
    • भविष्य के के लिए विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर ले लें

Read More:

अपने सालाना अनुबंधित खिलाडियों का नाम किया जारी! श्रेयस और ईशान पर गिरी गाज!

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!