Noise के इस इअरबड्स में मिलता है 40 घंटो का प्ले टाइम और आता है, IPX5 रेटिंग के साथ, देखे कीमत
जैसा की आप सब को पता होगा नॉइज़ एक भारतीय गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपना एक तगड़ा इअरबड्स भारत में लांच किया है जिसका नाम Noise Buds N1है, इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है, कमाल के फीचर्स और दमदार लुक के साथ आता है यह इअरबड्स, इसमें मिलता है 40 घंटो का प्ले टाइम और टच कंट्रोल
सके स्पेसिफिकेशन की तो इस TWS इअरबड्स में IPX5 रेटिंग इसे वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ बनता है, साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5.3 मिलता है जिससे यह 10 मीटर के रेंज तक कनेक्ट रहता है, यह इअरबड्स चार कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे काल्म बेज, कार्बन ब्लैक, आइस ब्लू और फारेस्ट ग्रीन कलर शामिल है, इसके साथ चार्जिंग केस, चार्जिंग केबल और वारंटी कार्ड दिया जाता है, इसमें और भी कई सारे फीचर्स मिलते है
– इसमें इन्स्टाचार्ज टेक्नोलॉजी दिया जाता है जिससे केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद इसे 120 मिनट तक चला सकते है. – इसमें 40ms का लो लेटेसी मोड मिलता है जिससे गेमिंग करते वक्त यूज़ करने पर ऑडियो डिले नहीं होता.
– यह इअरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आता है जिससे यह पानी और धुल से बचाता है, इसके बदौलत आप इसे किसी भी मौसम से आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. – साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5.3 मिलता है, कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की इससे डिवाइस 10 मीटर तक कनेक्ट रहेगा. – इसमें 11mm ड्राइवर्स के साथ चार माइक का सेटअप दिया जाता है.
बात करें Noise Buds N1 Price in India के बारे में तो इस इअरबड्स का पहला सेल 27 फरवरी दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर होगा, और इसकी कीमत ₹899 राखी गयी है.
Hero Xtreme 125R अब इस बाइक को खरीदना हुआ आसान, ले जाए मात्र 10 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर,जाने पूरी डिटेल ज्यादा जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें