Ladli Behna yojana Kist: लाड़ली बहना योजना वाली महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो होली और शिवरात्रि से पहले ही मिलने वाला है क्यों की खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का एलान किया है कि 8 मार्च के बजाय 1 मार्च को ही लाड़ली बहना योजना वाली क़िस्त दाल दी जाय | जिससे कि त्यौहार में कोई कमी न होने पाए | 1. 9 करोड़ महिलाओं के खातों में आएंगे 1250 रुपये |
Ladli Behna Yojana Kist – 1 मार्च को आएगी लाड़ली बहनों योजना की अगली किस्त
Name of the Article | Ladli Behna Yojana Kist |
Name of the Yojana | Ladli Behna Yojana |
State | Madhya Pradesh |
Ladli Behna Yojana Installment Date | 10th March, 2024 |
Type of Article | Sarkari Yojana |
Amount of Ladli Behna Yojana Installment? | ₹ 1,250 Rs |
Mode of Payment Status Check | Online |
Official Website | https://cmladlibahna.mp.gov.in/ |
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बालागढ़ दौरे पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने गए थे जिनकी लगत लगभग 761 करोड़ रुपये बताई जा रहे है |
शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री में महिलाओं को सम्बोधित किया और कहा माताओं बहनों के जीवन में खुशियां लाने वाली कोई भी परियोजना बंद नहीं की जाएगी और लाडली बहना योजना की क़िस्त जो 10 मार्च को आने वाली थी उसको होली और शिवरात्रि से पहले 1 मार्च को ही भेजने को कहा है ताकि त्यौहार में कोई कमी न आये |
हर महीने की 10 तारीख को भेजी जाती थी किस्त: Ladli Behna yojana Kist
लाडली बहना योजना की शुरुआत भूतपूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2023 में शुरू की गयी थी तब 21 साल से 60 साल की सभी शादीशुदा महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते थे फिर रखबंधन के मौके पर इसमें बढ़ोतरी की गयी और रकम को बढाकर 1250 रुपये कर दिया गया | हर साल लाड़ली बहना योजना की रकम 15000 रुपये सभी बहनो के खातों में भेजी जाती है | इस योजना की क़िस्त हर महीने की 10 तारीख को आ जाती है लेकिन इस बार भारतियों के प्रसिद्द त्यौहार होली और शिवरात्रि को देखते हुए ऐसा किया गया है | दिवाली पर भी तो ऐसा ही हुआ था |
Ladli Behna Yojana Eligibility Criteria – किन महिलाओं को मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ
- 1 january 1963 के बाद और 1 जनवरी 2000 से पहले जन्म ली हों
- मध्य प्रदेश की मूल निवासी होना जरुरी है (विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता भी शामिल)
- खुद या परिवार में कोई आयकरदाता न हो ( घर का कोई भी सदस्य टैक्स न देता हो )
- पुरे परिवार की सालाना (वार्षिक) आय 2.5 लाख रुपये से कम हो
सभी बहनो Ladali Behna Yojana आपके लिए है इसका लाभ जरूर लें और अपने जीवन में खुशियां भर लें | इसलिए अगर अभी तक आपने आवेदन नहीं किया है तो आज ही आवेदन करें | 1250 रुपये हर महीने प्राप्त करें
Ladli Behna Yojana कैसे आवेदन करना है जाने Step by Step Process
- रजिस्ट्रेशन करें:(registration)
किसी भी सरकारी रजिस्ट्रेशन कैम्प पर जाएँ या ग्राम पंचायत / या वार्ड ऑफिस में संपर्क करें
- आधार कार्ड से लिंक करें:(link aadhar card)
ekyc कराएं और अपना आधार कार्ड अपनी Id से लिंक करें
- फॉर्म भरें: (fill the form)
जब आप आवेदन करने जायेंगे तो आपको एक फार्म दिया जायेगा जिसमे आपको अपना नाम , पता , बैंक खाता नंबर , मोबाइल नम्बर और सभी जानकारी ठीक से भरें
- योजना के लिए जरूरी कागजात दें: (Documents)
फार्म के साथ साथ आपको पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड ,मोबाइल नम्बर , बैंक पासबुक दें |
- सबमिट करें और रसीद लें:(submit)
आपको फार्म के साथ जरुरी कागजात जो आवश्यक है अधिकारी को देना है फिर वो आपको एक रसीद या रिफरेन्स नम्बर देंगे | यह आपका अप्लीकेशन प्रमाण है
- राशि पाएं:
आपका आवेदन जांचने के बाद आपको योजना के अनुसार कहते में सीधे 1250 रुपये भेजे जायेंगे |
आपके आधार नम्बर से कई Fake सिम कार्ड चल रहे है और आपको पता ही नहीं, तो जानने के लिए तैयार हो जाईये!