U19 world cup final: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक अभी 19 नवम्बर 2023 के सीनियर मेंन्स क्रिकेट के ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को भुलाने की कोशिश कर ही रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को एक और फाइनल में हराकर, U-19 वर्ल्ड कप की चैम्पियन बन गयी है | यहाँ साउथ अफ्रीका के Willowmoore park स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 253 रन बनायें | 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पुरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 43.5 ओवर में 174 रनों पर आल आउट हो गई, भारत की तरफ से सर्वाधिक रन आदर्श सिंह ने बनायें | पिछले 8 महीनो में ये तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को किसी ICC प्रतियोगिता के फाइनल में हराया है| इस समय ऑस्ट्रेलिया के पास ICC मेन्स T-20 वर्ल्ड कप को छोड़कर सभी ICC ख़िताब उसके पास है चाहे वह पुरुष या महिला कप हो !
(U19 world cup final)इस फाइनल मैच का शोर्ट समरी –
ऑस्ट्रेलिया टीम का संक्षिप्त स्कोर; (253-7)
हरजस सिंह 55 (64) | राज लिम्बानी 3/38(10) |
Hugh weibgen 48 (66) | नमन तिवारी 2/63(9) |
Ollie Peake 46* (43) | सौम्य कुमार पाण्डेय 1/41(10) |
भारतीय टीम का संक्षिप्त स्कोर; (174-10)
आदर्श सिंह 47(77) | Mahli Beardman 3/15(7) |
मुरुगन अभिषेक 42(46) | Rafael Macmillan 3/43(10) |
मुशीर खान 22(33) | Callum Vidler 2/35 (10) |
(player of the match – Mahil Beardman )
टॉप स्टोरी:
- इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी – उदय सहारन ( भारत ) – 379 रन
- सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी – Kwena Maphaka( south africa ) – 21 wickets
- सर्वोच्च स्कोर- Snehith Reddy (New Zealand ) 147* Vs नेपाल
- बेस्ट बोलिंग फिगर – Taz Ali (England) – 7/29 Vs zimbabwe
टूर्नामेंट में भारत का सफर;
अगर बार इस टूर्नामेंट में भारत के सफर की करें तो लीग मैचो से लेकर फाइनल मे पहुँचने तक भारत का सफर बेहद शानदार रहा और भारत ने अपने सभी लीग मैचो में बांग्लादेश, आयरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका इन सभी तीनो टीमो को हराकर पॉइंट टेबल को टॉप किया था,और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहाँ उसका मुकाबला ग्रुप ‘बी’ को टॉप करने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका से उसका मुकाबला हुआ और सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीकाके द्वारा दिए गये 244 रनों के लक्ष्य को 7 गेंद और दो विकेट शेष रहते हुए से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, सेमीफाइनल में सचिन दास ने शानदार 96 और उदय सहारन ने 81 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने विजय प्राप्त किया था | उदय सहारन इस टूर्नामेंटमें सर्वाधिक रन करने वाले खिलाड़ी भी रहे, भारत U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम रही है जिसने रिकॉर्ड 5 बार इस ट्राफी को उठाया है |
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सफर;
U19 world cup final: इस U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अगर हम ऑस्ट्रेलियाई टीम के सफर की बात करें तो उनका सफर भी बेहद शानदार रहा और टीम में अपने सभी लीग मैचों में अविजित रहते हुए शानदार तरीके से सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, सेमीफाइनल में उसका मुकाबला भारत की चिरप्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से हुआ, जहाँ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान के 179 रनों के लक्ष्य को 1 विकेट और 5 गेंद शेष रहते हुए प्राप्त कर लिया था |
भारत की हार की प्रमुख कारण; इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को मोस्ट फेवरेट टीम माना जा रहा था और वे इस फाइनल को जीतने के प्रबल दावेदार भी थे लेकिन भारत की गेंदबाजी से ज्यादा उसकी बल्लेबाजी ने निराश किया और उसके स्टार बल्लेबाज मुशीर खान और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले उदय सहारन कुछ खास नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इन दोनों को जल्दी से पैवेलियन का रास्ता दिखाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली|
और पढ़े :
कर्पूरी ठाकुर और लाल कृष्ण आडवाणी के बाद इन तीन और हस्तियों को मिला BHARAT RATNA 2024