मात्र 40 मिनट के चार्ज में चलेगा 233Km किआ का ये इलेक्ट्रिक कार, महज इतनी कीमत में हुआ लांच

साउथ कोरियन कार निर्माता कम्पनी किआ अपने नए इलेक्ट्रिक कार जो की एक कॉम्पैक्ट 4 सीटर कार है, इसे कम्पनी ने ग्लोबल मार्केट में उतारा है, इसे कम्पनी ने एक अफोर्डेबल फॅमिली कार के रूप में मार्केट में पेश किया है

इसमें काफी अच्छा बैटरी मिलता है, जो की 233km का रेंज दे देगा, प्राइस और रेंज के मामले में इस किफायती कार का कोई जवाब नहीं, फ़िलहाल इस कार को कम्पनी ने अपने घरेलु मार्केट साउथ कोरिया में लांच किया है

यह इलेक्ट्रिक कर एक परफेक्ट 4 सीटर फॅमिली कार है, इसका लुक और डिजाईन काफी अलग है, और इसे लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है, इसमें लिथियम फेरोफास्पेट का बैटरी दिया गया है, जिससे ये कार 233km का रेंज देता है

यह एक 4 सीटर फॅमिली कार है, इसके इंटीरिअर में लाइट ग्रे और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन का आप्शन मिल जाता है, इसमें 10.25 इंच का बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है, साथ ही इसमें फोल्डिंग सीट AC विंड्स, विंडो पॉवर स्विच और 12W का चार्जिंग सोकेट भी मिल जाता है,

इस कॉम्पैक्ट एलेक्टिक कार में 150 किलोवाट का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, इस फ़ास्ट चार्जर का उपयोग करके यह कार मात्र 40 मिनट में 80 परसेंट तक चार्ज होता जाता है

यह कार भारत में 2025 के अंत तक लांच किया जायेगा, और इसकी कीमत लगभग 7.94 लाख से शुरू होकर 9.44 लाख होगी

खूब सुर्खियां बटोर रहा है Vivo का यह चमचमाता 5G स्मार्टफोन