Grammy Awards 2024: Shakti, Grammy Award for Best Global Music Al, म्यूजिक बैंड ‘शक्ति’ को मिला ग्रैमी अवार्ड

Grammy Awards 2024: म्यूजिक बैंड ‘शक्ति’ ने अपने एल्बम ‘दिस मोमेंट’ के लिए प्रतिष्ठित म्यूजिक अवार्ड ग्रैमी अवार्ड जीता है | शक्ति बैंड में शामिल कलाकारों की बात करें तो इसमें गिटार वादक ‘जॉन मैक्लाफलिन’, तबला वादक ‘ज़ाकिर हुसैन’, गायक ‘शंकर महादेवन’, तालवादक ‘वी.सेल्वागणेश’ और वायलिन वादक ‘राजगोपालन’ शामिल है, जिन्होंने इस अवार्ड को ग्रहण किया|

Grammy Awards 2024

इनके इस प्रोजेक्ट (एल्बम) ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम के अवार्ड को जीता,शंकर महादेवन ने अपने साथियों के साथ इस अवार्ड को मंच पर साँझा किया, यह ग्रैमी अवार्ड का 66th संस्करण था, अपने 50 साल के इतिहास में इस बैंड ने पहली बार कोई प्रतिष्ठित अवार्ड जीता है जिसकी वजह से इसके सभी कलाकार काफी भावुक दिखें|

ज़ाकिर हुसैन ने जीते तीन ग्रैमी अवार्ड : Grammy Awards 2024

भारत के महान तबलावादक ज़ाकिर हुसैन ने इस बार के ग्रैमी अवार्ड के समारोह में तीन पुरस्कार जीते है जो एक रिकॉर्ड है इसके साथ ही उनके कुल 5 ग्रैमी पुरस्कार हो गए है | भारत की तरफ से सबसे पहले इस अवार्ड को महान सितार वादक पंडित रविशंकर ने जीता था, रिकी केज भारत के सबसे युवा ग्रैमी अवार्ड विजेता है |   

क्या है ग्रैमी अवार्ड : Grammy Awards 2024

यह अवार्ड संगीत के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए दिया जाता है | इस अवार्ड को संयुक राज्य अमेरिका की  नेशनल अकादमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स and साइंस द्वारा दिया जाता है, इसे ग्रामो फ़ोन अवार्ड भी कहा जाता है | ये पुरस्कार कुल 108 विधाओं में दिए जाते है | पहला ग्रैमी पुरस्कार 1959 को दिया गया था, इस बार इस समोरोह का आयोजन लोंसएंजलिस में संपन्न हुआ| इसके विजेता ट्राफी में पुरानी शैली के ग्रामोफ़ोन पर सोने का परत चढ़ा होता है|  

Also Read:

बिना कान वाले भी सुन सकते है इस डिवाइस की मदद से, जाने पूरी डिटेल्स

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!