Motorola G24 Release Date: जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रहा है Motorola का ये स्मार्टफोन, जानिए इसकी रिलीज डेट

Motorola G24 Release Date: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में लॉन्ग टर्म बिजनेस करने के मकसद से एक कम-बजट का स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया है। बता दें कि Motorola कंपनी बहुत ही जल्द G सीरीज के दो फोन लॉन्च करने वाली है, इनमें G24 और G34 आते हैं। वहीं, आज हम बात करने वाले हैं Motorola G24 Smartphone के बारे में। Motorola G24 फोन में Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम होगा। चलिए देखते हैं इस फोन की कीमत और खासियत।

Motorola G24 Release Date

Motorola G24 Release Date

Motorola G24 Display

Motorola G24 फोन में 6.58 इंच का बड़ा कलर IPS LCD स्क्रीन दिया गया है, जिसमें 1080 x 2400 पिक्सेल रेज़ोल्यूशन और 405 PPI का पिक्सेल डेंसिटी है। यह स्मार्टफोन बेजल-लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसमें अधिकतम 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 गीगा हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है।  इस फोन में HDR10 का सपोर्ट भी दिया गया है। 

Motorola G24 Battery & Charger

Motorola G24 स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर बैटरी होगी, जो कि नॉन-रिमूवेबल है। साथ ही आपको USB Type-C मॉडल 18W का फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा। इस चार्जर से फोन को पूरा चार्ज होने में सिर्फ डेढ़ घंटे का समय लगता है। 

Motorola G24 Camera

Motorola G24 स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड एंगल और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन में HDR, पैनोरामा, टच टू फोकस, ऑटो फ़्लैश, डिजिटल ज़ूम, और फेस डिटेक्शन जैसी कई फिचर्स दिए हैं।Motorola G24 Release Date

इससे आप 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस फोन के फ्रंट कैमरा में एक 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है, इससे 1080p @ 30 fps FHD तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Moto G24 Power का डिजाइन (Motorola G24)

  • मोटो जी24 पावर को फोटो में कर्व्ड ऐज डिजाइन पर बना दिखाया गया है जिसका बैक पैनल ग्लॉसी है.
  • इन दोनों फोंस का रियर डिजाइन एक जैसा ही है जो काफी हद तक मार्केट में मौजूद Moto G54 प्रतीत हो रहा है.
  • फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां पंच-होल डिजाइन वाली स्क्रीन दी गई है तथा सेल्फी कैमरे से लैस यह होल बिल्कुल सेंटर में स्थित है.
  • मोटो जी34 में जहां स्क्रीन के साईड बेजल्स थोड़े मोटे नज़र आ रहे हैं वहीं जी24 पावर में ये बेजल्स कुछ कम हैं.
  • वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन इन दोनों फोंस के राईट पैनल पर दिए गए हैं.
  • फोटोग्राफी के लिए इनके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिनमें 50 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है.

Motorola G24 Price in India

Motorola G24 स्मार्टफोन में दो स्टोरेज वेरिएंट्स दिए जाएंगे और इस स्मार्टफोन का प्राइस 11,999 रुपए से शुरू होगा। 

Motorola G24 Release Date

अभी तक कंपनी की तरफ से इस फोन की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक यह फोन भारत में 25 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।

 लॉन्च होने वाला है भारत का सबसे सस्ता 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!