Nothing Phone 2a जल्द आ रहा है मिडरेंज में मचाने तहलका Redmi और OnePlus की कर देगा छुट्टी

नोथिंग दुनिया का सबसे पहला ट्रांसपेरेंट बैक वाला स्मार्टफ़ोन है, इस नए साल के शुरुवाती महीने में नोथिंग एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन भारत में उतारने जा रहा है जिसका नाम Nothing Phone 2a है,

इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी के चिपसेट के साथ 2.8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा जिसमे ब्लैक और वाइट कलर शामिल होंगे,

Nothing Phone 2a के रियर में 50 MP + 50 MP का ड्यूल कैमरा दिया जायेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, टच टू फोकस और फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिल जयेंगे, बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड अगले सेल्फी कैमरा मिलेगा,

फ़िलहाल Nothing Phone 2a Launch Date के बारे के कम्पनी कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट 91Mobiles का दावा है की यह फ़ोन भारत में 27 फरवरी 2024 को लांच होगा, और इसकी कीमत 32 से 25 हज़ार के बिच होगी.

नोथिंग के इस फ़ोन में 4500 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिल जायेगा जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 35W का फ़ास्ट चार्ज दिया जायेगा, साथ ही यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा.

TVS iQube ने मार्केट में मचाया शोर, अपने शानदार म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर के साथ, इतना जबरदस्त रेंज और बस इतनी सी कीमत पर ले जाए घर