धर्म पथ पर पीएम योगी का रोड शो, लोग कर रहे फूलों की बारिश, राम पथ पर 1400 कलाकार तैयार

पीएम नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान छह वंदे भारत ट्रेन और दो अमृत भारत ट्रेनों की शुरूआत होगी.

अयोध्या के प्रमुख संत राजकुमार दास ने बताया कि साधु-संत भी पीएम पर पुष्पवर्षा करने आए हैं. पुष्पवर्षा के लिए गुलाब, गेंदा के फूल आसपास के जिलों से भी आ रहे हैं.

पहले चरण में दो नई ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. इनमें अयोध्या धाम से दरभंगा और मालदा टाउन से बेंगलुरू तक ट्रेन चलेगी. अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 नॉन एसी कोच शामिल है.

अयोध्या में पीएम मोदी, रोड शो में उमड़ा लोगों का सैलाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

वंदे भारत की तर्ज पर इसको तैयार किया गया है. लेकिन ये नॉन एसी ट्रेन है. ट्रेन में अंदर काफी सुविधा जनक जरूरतों का ध्यान रखा गया है. इस ट्रेन के जरिए देश में रेल यात्रा को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.

Chat GPT की बारी गई, अब जियो का Bharat GPT बनेगा लोगों की पसंद