Nova AgriTech IPO Allotment Status: दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करते है, तो हालही में Nova AgriTech IPO जो हुआ इसमें भी शयद आपने पैसे निवेश किये हो क्युकी , Nova AgriTech IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला ! और अंतिम दिन यह 113 गुना भरकर बंद हुआ, नोवा एग्रीटेक ने 143.81 करोड़ रुपए जुटाने के लिए अपना IPO लॉन्च किया था, जोकि 23 से 25 जनवरी तक खुला था.
BSE पर Nova AgriTech IPO Allotment Status ऐसे चेक करें
Step 1: सबसे पहले आपको BSE की आधिकरिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको ‘Status of Issue Application’ पर क्लिक करना है। आप इस लिंक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx के जरिए सीधे बीएसई की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
Step 2: इसके बाद आपको सेक्शन में ‘Issue Type’ पर क्लिक करना है और फिर, ‘Equity’ सलेक्ट करना है।
Step 3: इतना करने के बाद आपको ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Nova AgriTech’ चुनना है।
Step 4: फिर Nova AgriTech IPO Allotment Status Check करने के लिए आपको अपना Application Number या फिर PAN Number भरना है।
Step 5: इसके बाद आपको ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करना है और फिर और सबमिट करना है।
रजिस्ट्रार की वेबसाइट बिगशेयर सर्विसेज पर Nova AgriTech IPO Allotment Status ऐसे चेक करें
Step 1. Nova AgriTech IPO Allotment Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रार की वेबसाइट बिगशेयर सर्विसेज पर जाना होगा। आप इस लिंक ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html के जरिए सीधे बीएसई की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं
Step 2: इसके बाद आपको नोवा एग्रीटेक के आईपीओ को सेलेक्ट करना पड़ेगा।
Step 3: फिर ड्रॉप बॉक्स में अप्लिकेंट टाइप का चुनाव करें और फिर पैन नंबर, एप्लिकेशन नंबर या फिर डीपी और क्लाइंट आईडी डालें।
Step 4: इसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है और अब आपको अलॉटमेंट स्टेटस पता चल जाएगा।
Nova AgriTech के बारे में
हैदराबाद स्थित नोवा एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी किसानों को बेहतर फसल उगाने में मदद करने वाले उत्पाद बनाती है। इस कंपनी का फोकस मुख्य तौर पर तीन चीजों पर है: मिट्टी की हेल्थ, पौधों की देखभाल और फसल की सुरक्षा। आपको बता दें कि Nova AgriTech कंपनी तकनीकी का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट बनाती हैं। साथ साथ यह कंपनी किसानों की आवश्यकताओं को जानकर, उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले सॉल्यूशन देती है।
Also Read:
ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज, अब तक 121 गुना भर चुका है इश्यू