इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ का कहना है कि हम आदित्य L1 के इंजन को बहुत नियंत्रित तरीके से ऑपरेट करेंगे, ताकि वह ‘हेलो ऑर्बिट’ कक्षा में प्रवेश कर सके. इसके बाद आगे का काम किया जाएगा.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई के एनुअल साइंस और टेक्नॉलजी प्रोग्राम ‘टेकफेस्ट 2023’ में बतौर गेस्ट पहुंचे इसरो प्रमुख सोमनाथ ने कहा, आदित्य एल1 अब करीब-करीब वहां पहुंच चुका है.
आदित्य एल1 6 जनवरी को शाम 4 बजे लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंच जाएगा. हम आदित्य एल1 के इंजन को बहुत नियंत्रित तरीके से ऑपरेट करेंगे, ताकि वह हेलो ऑर्बिट नामक कक्षा में प्रवेश कर सके.’