लेबर पेन में भी 5 किलोमीटर चलकर पहुंची अस्पताल, चार बच्चों को दिया जन्म

इजरायल और हमास के बीच युद्ध को करीब तीन महीने होने को हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस युद्ध में सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को हो रही है. हजारों बेगुनाह मारे जा चुके हैं.

युद्धग्रस्त फिलिस्तीनी क्षेत्र में न इजरायल के हमले रुक रहे हैं और न ही वहां आम लोगों की परेशानी खत्म होती दिख रही है.

हाल ही में एक महिला को ऐसी तकलीफ से गुजरना पड़ा जिसकी चर्चा दुनियाभर की मीडिया में हो रही है.

यहां फिलिस्तीन के उत्तर में एक गर्भवती महिला पिछले दिनों लेबर पेन होने के बाद कई मील तक खुद पैदल चलकर अस्पताल पहुंची और वहां उसने चार बच्चों को जन्म दिया.

28 साल की इमान अल-मसरी ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तलाश में वह पहले जबालिया शरणार्थी कैंप तक करीब पांच किलोमीटर पैदल चलीं.  वह दीर अल-बलाह तक जाना चाहती थीं. वह छह महीने की गर्भवती थीं.

वह पैदल चलते-चलते थक गईं थीं. उन्हें अभी काफी दूर तक जाना था. ज्यादा पैदल चलने की वजह से मेरी हालत खराब हो रही थी और मेरी गर्भावस्था भी प्रभावित हुई. बाद में वह अस्पताल पहुंचीं.

वहां 18 दिसंबर को डॉक्टरों ने सी-सेक्शन के जरिये डिलिवरी कराने की बात कही. इसके बाद उन्होंने टिया व लिन (बेटी) और यासर और मोहम्मद (बेटे) को जन्म दिया.

सबसे पहले किस देश में आता है नया साल? उस वक्त भारत में होता है ये समय