Dunki Box Office Collection Day 6: ‘डंकी’ का छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका

Dunki Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म डंकी का डंका हर तरफ बज रहा है। फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ जारी रखी है। 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई यह फिल्म अभी तक दर्शकों को थिएटर तक खींचकर ला रही है। बता दें कि ओपनिंग डे पर डंकी ने भारत में 29.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपए का करोबार किया था।

Dunki Box Office Collection Day 6

फिर तीसरे दिन यह आंकड़ा बढ़ कर 24.5 करोड़ पर पहुंच गया। इसके बाद इस फिल्म ने चौथे दिन 29 करोड़ की कमाई की थी। फिर पांचवे दिन फिल्म ने कुल 22.50 करोड़ रुपए का करोबार किया था। वहीं, अब डंकी के छठे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।

डंकी 6th डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Box Office Collection Day 6)

शुरूआत के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म डंकी ने मंगलवार को 20 से 22 करोड़ का करोबार किया था। वहीं, फिल्म ने छह दिनों के अंदर करीब 150 करोड़ का करोबार किया है। बता दें कि फिल्म डंकी ने अब तक दुनिया भर से 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि, शाहरुख खान यह फिल्म उनकी ही इस साल रिलीज हुई दो फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान इस साल की टॉप ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। जवान ने पहले दिन 65.5 करोड़ का कारोबार किया था। इसके साथ ही पठान दूसरे नंबर पर आती है। पठान का ओपनिंग डे कलेक्शन 55 करोड़ रहा था।

200 करोड़ के बजट में बनी है शाहरूख खान की यह फिल्म 

बता दें कि एक्टर शाहरुख खान की फिल्म डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। राजकुमार हिरानी  पीके, मुन्नाभाई MBBS और थ्री इडियट्स जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। भारत में डंकी को चार हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। अब इस फिल्म को इसे हिट की केटेगरी में आने के लिए 210 करोड़ का आंकड़ा पार करना पड़ेगा। Dunki Box Office Collection Day 6

YouTube, Facebook, Instagram पर कॉमेडी वीडियो बनाने वाले इस लड़के की संपत्ति जानकार हिल जाएंगे आपके होश!

 

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!