Tanmay Agrwal: तन्मय अग्रवाल  ने लगाया रणजी ट्राफी इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक, मात्र 160 गेंदों में बना डाले नाबाद 323 रन :

tanmay-break-brian-lara-world-record

Tanmay Agrwal: यहाँ हैदराबाद में चल रहे  हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच रणजी ट्राफी के एक match में तन्मय अग्रवाल ने न सिर्फ किसी first क्लास match का सबसे तेज triple century मारी बल्कि एक ही दिन में 300+ रन बनाने के रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया |

टूटे कई रिकार्ड : Tanmay Agrwal

हैदराबाद ने टॉस जीतकर आज सुबह गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसको उनके गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित करते हुए अरुणाचल प्रदेश की पूरी team को 172 रनों पर ढेर कर दिया | 

इसके बाद batting करने आये हैदराबाद के 28 वर्षीय बाए हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कई रिकार्ड्स की झड़ी लगा डाली तन्मय ने प्रथम श्रेणी का सबसे तेज तिहरा शतक ( मात्र 147 गेंदों में ) बना डाला साथ में सबसे तेज डबल century बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया, दिन का खेल ख़त्म होने तक तन्मय 160 गेंदों में 33 चौको और 21 छक्को की मदद से 201.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 323 रन बना कर क्रीज पर डेट हुए है |

कल सुबह उनकी नजर इस score को 400 के पार ले जाने पर रहेगी यदि वे ऐसा कर पाते है तो वे भारत के पहले और विश्व के कुछ चुनिन्दा खिलाडीयो में शामिल हो जायेंगे | प्रथम श्रेणी में भारत के किसी खिलाडी का सर्वोच्च score 379 रन, पृथ्वी शॉ का है जो उन्होंने पिछले साल असम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए बनायी थी | तन्मय की इस पारी की बदौलत दिन का खेल ख़त्म होने तक हैदराबाद ने एक विकेट के नुकसान पर 529 रन बना लिए है हैदराबाद के लिए कप्तान राहुल सिंह ने भी 105 गेंदों में 26 चौको और 3 छक्को की मदद से 176.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 185 रनों की ताबड़ तोड़ पारी खेली | 

जानिए कौन थे कर्पूरी ठाकुर? जिन्हे सम्मानित किया गया भारत रत्न द्वारा!

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!