Trident Techlabs IPO : ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज, अब तक 121 गुना भर चुका है इश्यू

Trident Techlabs IPO ने शेयर मार्केट में लिस्टिंग से पहले ही धमाल मचा दिया है। ग्रे मार्केट में इस कंपनी का 35 रुपए के आईपीओ प्राइस पर 45 रुपए का प्रीमियम चल रहा है। बता दें कि कंपनी को सिर्फ 16 करोड रुपए की आवश्यकता है और निवेशक 200 करोड रुपए देने को तैयार है। इस कंपनी के शेयर की Estimated Listing Price 80 रुपए होगी। इसका मतलब यह है कि जो लोग Trident Techlabs IPO को सब्सक्राइब कर लेंगे, उन्हें सिर्फ तीन दिनों में 128 प्रतिशत मुनाफे की संभावना है। 

Trident Techlabs IPO

Trident Techlabs IPO GMP Trend

बता दें कि 11 दिसंबर से  ग्रे मार्केट में इस कंपनी के दस्तावेजों का परीक्षण शुरू हुआ था। इस दौरान कंपनी के फाउंडर Sharad Naithani (Chairman), प्रमोटर Praveen Kapoor (Managing Director) एवं Sukesh Chandra Naithani (CEO and CFO) की प्रोफाइल भी चेक की गई है। वहीं, 15 दिसंबर को कंपनी ने अपने आईपीओ प्राइस का ऐलान कर दिया था।

ग्रे मार्केट में कंपनी की कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हुई थी, लेकिन उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 5 रुपए प्रीमियम का ऐलान कर दिया गया। वहींं, 16 दिसंबर को मिली जानकारी के मुताबिक ₹10 प्रीमियम का ऐलान हुआ। अगले दिन ₹28 प्रीमियम का ऐलान किया गया। बता दें कि 23 दिसंबर तक Trident Techlabs IPO प्रीमियम बढकर 45 रुपए हो गया था।

About Trident Techlabs Limited in Hindi

Trident Techlabs अपना ₹10 मूल्य का शेयर आईपीओ के जरिए 35 रुपए में बेचना चाहती है। साथ ही इसमें ₹2 का नेगोशिएशन हो सकता है। वहीं, ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों के मुताबिक शेयर मार्केट में लिस्टिंग के दिन इस कंपनी के शेयर की कीमत 80 रूपए होगी। अगर यह पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने वालों को लिस्टिंग वाले दिन 128 प्रतिशत का मुनाफा होगा।

आपको बता दें कि Trident Techlabs IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 दिसंबर को खुला था और 26 दिसंबर को बंद कर दिया गया था। वहीं, 27 दिसंबर को कंपनी ने सब्सक्राइबर्स को शेयर अलॉट किए और 28 दिसंबर को रिफंड होना है। जिन लोगों को शेयर दिए गए हैं 28 दिसंबर को उनके डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जाएंगे।

साथ ही, NSE और SME में लिस्टिंग की डेट 29 दिसंबर घोषित की गई है। बता दें कि इस कंपनी के आईपीओ का Face Value ₹10 per share, Price Band ₹33 to ₹35 per share, Lot Size 4000 Shares, Minimum investment ₹140,000, Maximum investment ₹140,000 रुपए है। 

Trident Techlabs Limited क्या करती है?

ट्राइडेंट टेक्लेब्स लिमिटेड (Trident Techlabs Limited) की स्थापना साल 2000 में हुई थी। यह कंपनी मूल रूप से एयरोस्पेस, डिफेंस, आटोमोटिव, टेलीकम्युनिकेशंस, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिसिटी कंपनियों को सर्विस प्रदान करती है। ट्राइडेंट टेक्लेब्स लिमिटेड अपने ग्राहक कंपनियों की सारी टेक्निकल समस्याओं का निदान करती है।

यह टेक्निकल मांग की भी पूर्ति करती है। इस कंपनी का कहना है कि उसके पास 100 से ज्यादा कुशल इंजीनियरों की अच्छी टीम है, जो अपने क्षेत्र में किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ट्राइडेंट टेक्लेब्स लिमिटेड इंडस्ट्री की सभी टेक्निकल मांगों की पूर्ति करने के लिए सक्षम है। 

Trident Techlabs IPO Dates

  • 15 दिसंबर को कंपनी द्वारा आईपीओ का प्राइस घोषित कर दिया गया। ग्रे मार्केट में कंपनी की पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हुई थी फिर भी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर ₹5 प्रीमियम का ऐलान हुआ।
  • 16 दिसंबर को कुछ और जानकारी मिली, ₹10 प्रीमियम का ऐलान हुआ।
  • 17 तारीख को काफी कुछ पता चल चुका था, इसलिए ₹28 प्रीमियम का ऐलान किया गया।
  • 18 दिसंबर को कंपनी का वैल्यूएशन किया जा चुका था इसलिए 42 रुपए का ऐलान कर दिया गया।
  • 19 दिसंबर को प्रीमियम बढ़कर 45 रुपए कर दिया गया।
  • 20 दिसंबर को कलेक्शन हुआ और प्रीमियम घटकर ₹40 कर दिया गया।
  • 22 दिसंबर तक प्रीमियम ₹40 रहा लेकिन निवेशकों की लाइन लग गई।
  • 23 दिसंबर को प्रीमियम एक बार फिर बढकर 45 रुपए हो गया।

Trident Techlabs IPO issue price open close listing date investment

  • कंपनी का आईपीओ 21 दिसंबर को ओपन और 26 दिसंबर को क्लोज होगा।
  • अलॉटमेंट 27 दिसंबर को रिफंड्स 28 दिसंबर को मिलेंगे।
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 28 दिसंबर को होंगे।
  • NSE SME में लिस्टिंग की तारीख 29 दिसंबर घोषित की गई है।
  • Face Value ₹10 per share
  • Price Band ₹33 to ₹35 per share
  • Lot Size 4000 Shares
  • Minimum investment ₹140,000
  • Maximum investment ₹140,000

Muthoot Microfin IPO Listing: सुस्त रही IPO की शुरुआत, निवेशक हुए निराश

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!