Shark Tank India Season 3: शार्क टैंक इंडिया में फिर होगी अरबों की डील, जाने कौन हैं जज, कहां देखें शो! 

Shark Tank India Season 3: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के दो सफल सीजन के बाद अब शो का एक और सीजन आने वाला है। आपको इस बार शार्क टैंक में कुछ पुराने जजेस के साथ नए जजेस भी देखने को मिलेंगे। शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लगातार शो के प्रोमो भी साझा किए जा रहे हैं। Shark Tank India Season 3 में भी लोगों को बड़े-बड़े  व्यापारियों के साथ अपना बिजनेस सुझाव शेयर करने का मौका मिलेगा।

Shark Tank India Season 3
Shark Tank India Season 3

Shark Tank India Season 3 में कौन-कौन बिजनेसमैन हैं?

आपको बता दें कि Shark Tank India Season 3 में 4 बिजनेसमैन ऐसे हैं, जो पहले सीजन से इस शो से जुड़ गए हैं।

  • अमन गुप्ता (Boat के सह-संस्थापक और सीएमओ)
  • अनुपम मित्तल (Shadi.com के संस्थापक और सीईओ)
  • नमिता थापर (Emcure Pharmaceuticals Ltd की सीईओ)
  • पीयूष बंसल (Lenskart के सह-संस्थापक और सीईओ)
  • विनीता सिंह (SUGAR Cosmetics के सह-संस्थापक और सीईओ)

इस बार 6 नए बिजनेसमैन जुड़े हैं:

  • रितेश अग्रवाल (OYO Rooms के संस्थापक और सीईओ)
  • दीपिंदर गोयल (Zomato के संस्थापक और सीईओ)
  • अज़हर इकबाल (InShorts के सह-संस्थापक और सीईओ)
  • राधिका गुप्ता (Edelweiss Mutual Fund की एमडी और सीईओ)
  • वरुण दुआ (ACKO के संस्थापक और सीईओ)
  • रॉनी स्क्रूवाला (Upgrade के सह-संस्थापक और अध्यक्ष) 

कब और कहां देखें Shark Tank India Season 3?

शार्क टैंक का तीसरा सीजन (Shark Tank India Season 3) सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सोनी टीवी (Sony TV) पर से प्रसारित किया जाएगा। वहीं, इस शो को आप सोनी-लिव ऐप पर भी देख सकते हैं। 

Shark Tank India Season 3 कौन करेगा होस्ट?

शार्क टैंक के तीसरे सीजन (Shark Tank India Season 3) को स्टैंडअप कॉमेडियन राहुल दुआ (Rahul Dua) होस्ट करते दिखेंगे। शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन रणविजय सिंह (Ranvijay Singh) ने होस्ट किया था। वहीं, शो का दूसरा सीजन भी राहुल दुआ ने ही होस्ट किया था। 

क्या है Shark Tank India?

Shark Tank India में देश के कई सारे स्टार्टअप (Startup) अपना अलग आइडिया लेके आते हैं। वह अपने आइडिया को जज यानि कि शार्क्स के सामने पेश करते हैं। फिर वह अपने स्टार्टअप का कुछ परसेंट बेचने की कोशिश करते हैं। यदि किसी शार्क को आइडिया पसंद आता है, तो वह उनके स्टार्टअप में कुछ परसेंट हिस्सेदारी लेकर उसमें इंवेस्ट करते हैं। 

Shark Tank India से ना सिर्फ इन जजों की अच्छी खासी कमाई होती है, बल्कि उनकी खुद की भी बहुत पब्लिसिटी हो जाती है। इसके साथ ही जो स्टार्टअप (Startup) अपना आइडिया लेकर आते हैं, उनकी भी पब्लिसिटी हो जाती है। अगर देखा जाए तो Shark Tank India से भारत के बहुत से ऐसे स्टार्टअप को भी पहचान मिली है, जिन्हें शो में आने से पहले कोई भी नहीं जानता था।

Also Read:

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी का बड़ा एलान, लॉन्च की ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’, जानें इसके बारे में

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!