Muthoot Microfin IPO Listing: इस साल के आखिरी हफ्ते में भी प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। आज यानी 26 दिसंबर को 3 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट की गई हैं। लेकिन शेयर मार्केट में लिस्ट की गई कंपनियों में से 2 की लिस्टिंग ने निवेशकों को बहुत निराश किया है। वहीं, एक कंपनी ने निवेशकों की झोली खूब भरी दी है। बता दें कि Muthoot Finance भी आज शेयर मार्केट में लिस्ट हो गई है।
हालांकि, इश्यू प्राइस के मुकाबले निवेशकों को प्रीमियम का लाभ नहीं मिल पाया। बता दें कि Muthoot Finance इश्यू प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट पर लिस्ट हुई है। ग्रे मार्केट से Muthoot Microfin को सुस्ती के संकेत मिल रहे थे। 291 रूपए प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले यह कंपनी 5 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 278 रूपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। वहीं, ग्रे मार्केट से भी इस कंपनी के सुस्त लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे।
कैसे रहा Muthoot Microfin IPO का सब्सक्रिप्शन?
हाल के बहुत से IPO के मुकाबले Muthoot Microfin IPO को बहुत कम लोगों ने सब्सक्राइब किया है। बता दें कि Muthoot Microfin IPO को 11.52 गुना सब्सक्राइब किया गया है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB) ने इस कंपनी के आईपीओ को सबसे ज्यादा 17.47 प्रतिशत सब्सक्राइब किया है। वहीं, रिटेल इंवेस्टर्स ने इसे सिर्फ 7.61 गुना ही सब्सक्राइब किया है। इसके अलावा, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) ने कंपनी के आईपीओ को 13.2 गुना सब्सक्राइब किया है।
इस सेक्टर में और कंपनियों के मुकाबले वैल्युएशन 277-291 रुपए के प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल के अनुसार कंपनी का प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) 30.3 गुना है। इस सेक्टर की 2 कंपनियों के मुकाबले यह ज्यादा नहीं है।
कैसे हैं Muthoot Microfin IPO के नतीजे?
साल 2023 में Muthoot Microfin का प्रोफिट 5 गुना बढ़त 163.9 करोड़ रुपए पर था। लेकिन, इस दौरान कंपनी की इनकम साल-दर-साल आधार पर 71.6 प्रतिशत बढ़कर 1,428.8 करोड़ रूपए पर थी। वहीं, साल 2024 के पहले 6 महीने की बात करें तो Muthoot Microfin का कुल प्रोफिट 16.5 गुना बढ़कर 205.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, इस दौरान इंटरेस्ट से कंपनी की इनकम में 65.6 प्रतिशत की बढ़त दिखी है।
क्या करती है Muthoot Microfin?
Muthoot Microfin एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। यह महिला ग्राहकों को माइक्रो-लोन मुहैया कराती है। Muthoot Microfin का उद्देश्य देश के ग्रामीण इलाकों में आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं पर है, जिन्हें छोटे लोन की आवश्यकता होती है। ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो के मुताबिक 31 मार्च 2023 तक यह कंपनी भारत की 5वीं NBFC-MFI (माइक्रो-फाइनेंस इंस्टीट्यूशन) है। साथ ही साउथ इंडिया में यह कंपनी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।