IND vs SA 1st Test: रवि शास्त्री और शॉन पोलक ने बताई सेंचुुरियन की पिच रिपोर्ट, टेम्बा बावुमा ने किया उल्टा काम

IND vs SA 1st Test : रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच खेलने जा रही है. इस मैच से पहले रवि शास्त्री और शॉन पोलक ने सेंचुरियन की पिच का पूरा हाल बताया है.

IND vs SA 1st Test Pitch Report: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स कर रहे हैं, क्योंकि इस मैच में साउथ अफ्रीका की खतरनाक पिच और गेंदबाजों के सामने विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी को देखने को मिलेगी. वहीं, भारत के जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी अपनी गेंदों से मेज़बानों को डराने की कोशिश करेंगे.

IND vs SA 1st Test

इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका के ऐतिहासिक मैदान सेंचुरियन में खेला जाना है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से खेल शुरू होने में देरी हो रही है. आउटफील्ड गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई, लेकिन फिर टॉस हुआ, और साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट:  IND vs SA 1st Test

हालांकि, सेंचुरियन की इस पिच की रिपोर्ट बताते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलक ने बताया था कि, “पिच पर अच्छी-खासी घास है. टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी, क्योंकि इस पिच पर जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे यह स्लो होती जाएगी.

इस पिच पर गेंद ऊपर-नीचे भी रह सकती है, जिससे बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मुश्किल होगी. टेस्ट मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी मुश्किल होती जाएगी.”

उन्होंने आगे कहा कि, “मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीका की टीम बिना किसी स्पिनर्स के भी मैदान पर उतर सकती है, लेकिन जैसी ही धूप निकलेगी, पिच पर दरार बढ़ती जाएगी. टेस्ट मैच के दौरान इस पिच में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा है.

पहले 2 सीज़न को निकालने के लिए हिम्मत चाहिए, और अगर आपने लंच तक सिर्फ 2 विकेट गंवाए हो तो आपको खुश होना चाहिए.” बहरहाल, क्रिकेट एक्सपर्ट्स की पिच रिपोर्ट और उससे निकाले गए निष्कर्ष के विपरित जाते हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: IND vs SA 1st Test

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को येनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू कर रहे हैं, जबकि रवींद्र जडेजा को पीठ में तकलीफ की वजह से आराम दिया गया है, और उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका मिला है.

Aus vs Pak 2nd Boxing day Test: डेव‍िड वॉर्नर ने रचा इत‍िहास, एक साथ तोड़ा इन दिग्गजों का रिकॉर्ड

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!