Pulsar NS160 vs TVS Apache RTR 160 4V Bike Comparison: दोस्तों, यदि आप बजाज कंपनी की Pulsar NS160 और टीवीएस कंपनी की Apache RTR 160 4V बाइक को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको NS160 vs RTR 160 4V दोनों बाइक मॉडल के सारे फीचर्स, इंजन पावर और प्राइस की आपस में तुलना करेंगे। इससे आप अपनी सुविधा के मुताबिक अपनी मनपसंद बाइक का चयन कर सकते हैं।
Pulsar NS160 vs TVS Apache RTR 160 4V Bike के इंजन में कितना है दम?
Bajaj Pulsar NS160 मॉडल में आपको 160 CC का इंजन दिया जाएगा। यह इंजन फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ अटैच होगा। इसको स्टार्ट करने पर आपके लगभग 17 BHP की पावर और 14 MM की टार्क उत्पन्न होगी। Apache RTR 160 4V बाइक 159 CC के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ मिल जाएगी। इस इंजन को चालू करने पर आपको 18 BHP की पावर और 15 MM का टॉर्क उत्पन्न होता हुआ दिखाई देगा।
Pulsar और Apache क्या दे रही हैं फीचर्स?
बजाज कंपनी की Pulsar NS160 मॉडल में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके साथ ही एबीएस भी शुमार है। कंपनी का फ्यूल टैंक काफी मस्कुलर है इसके साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फुल एलइडी लाइट जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, Apache RTR 160 4V बाइक में आपको टेल लैंप, हेडलैंप और टर्न सिग्नल एलईडी वाले दिए गए हैं। इसके अलावा डिजिटल क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है।
Pulsar NS160 vs TVS Apache RTR 160 4V की कीमत की तुलना
Bajaj Pulsar NS160 मॉडल सिंगल चैनल एबीएस को आप 1,25,000 रुपए पर खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ Bajaj Pulsar NS160 मॉडल ड्यूल चैनल एबीएस को आप 1,36,000 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, TVS Apache RTR 160 4V मॉडल सिंगल चैनल एबीएस आपको 1,24,000 रुपए में मिल जाएगा। लेकिन ड्यूल चैनल एबीएस वाला बाइक मॉडल के लिए आपको 1,37,000 रुपए चुकाने होंगे
सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, WFI को किया सस्पेंड, रद्द की गई संजय सिंह की मान्यता