5 Best Movies of Gulshan Devaiah: गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं। गुलशन देवैया फिल्मों में मिलने वाले अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते हैं। बहुत सी फिल्मों में तो उन्होंने छोटा किरादार होने के बावजूद भी फिल्म में जान डाल दी है।
उनके कई किरदार हमेशा के लिए यादगार हो गए हैं। आज इस आर्टिकल में हम उनकी 5 सबसे बेहतर फिल्मों की बात करेगें (5 Best Movies of Gulshan Devaiah)।
5 Best Movies of Gulshan Devaiah
Shaitan (2011) – Best Movies of Gulshan Devaiah
फिल्म शैतान पांच दोस्तों पर आधारित है, जो बेलगाम होकर अय्याशी करते हैं। साल 2011 में रीलीज हुई यह फिल्म बॉलीवुड की दूसरी क्राइम थ्रिलर फिल्मों से काफी अलग ही थी। इस फिल्म में अधिकतर कास्ट नई ही थी। यह फिल्म बेजॉय नंबियार द्वारा निर्देशित की गई थी। बेजॉय नंबियार ने एक ऐसी फिल्म बनाई थी जो आज तक एक क्लासिक फिल्म मानी जाती है।
वहीं, फिल्म शैतान में गुलशन देवय्या ने एक रिच और बिगड़ैल लड़के का किरदार निभाया है। गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) इस फिल्म में बहुत ज्यादा गुस्सैल और हिंसक होते हैं।
Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela – Top Movies of Gulshan Devaiah
यह एक रोमांटिक ट्रेजेडी फिल्म है जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। साल 2013 में रीलीज हुई फिल्म गोलियों की रास लीला राम लीला में गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने बहुत छोटा किरदार निभाया है। हालांकि, छोटा किरदार होने के बाद भी उनकी एक्टिंग बहुत जबरदस्त थी। यह फिल्म राम और लीला की प्रेम कहानी पर आधारित है।
Commando 3 (2019) – Best Movies of Gulshan Devaiah
Commando 3 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह एक ऐसे कमांडो की कहानी है जो देश के लिए अपनी जान भी कुराबान करने को तैयार रहता है। बता दें कि फिल्म Commando 3 में गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने एक टेररिस्ट संगठन के हेड का किरदार निभाया है। इस फिल्म में एक्टर एक बेहद खतरनाक टेररिस्ट है। वह भारत को बरबाद करना चाहता है।
वह अपने समूह के साथ मिलकर एक बड़ा टेररिस्ट अटैक करने का प्लान बना रहा है। इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए था।
Blurr (2022) – Best Movies of Gulshan Devaiah
ब्लर एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म एक महिला की जुड़वां बहन की मौत की जांच पर आधारित है। इस फिल्म में तापसी पन्नू और गुलशन देवय्या ने मुख्य किरदार निभाया है। गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है। आपको बता दें कि इस फिल्म में तापसी पन्नू ने पहली बार प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। इसे अजय बहल ने डायरेक्ट किया है।
Hate Story (2012) – Top Movies of Gulshan Devaiah
फिल्म हेट स्टोरी में गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) का बहुत अहम किरदार था। यह एक इरॉटिक थ्रिलर फिल्म है। गुलशन देवैया ने अपनी एक्टिंग से इस फिल्म में जान डाल दी। इस फिल्म में एक्टर का किरदार काफी आकर्षक था। फैंस उनके किरदार से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म में एक्टर ने बहुत ही अनोखी और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई है। साल 2012 में आई फिल्म हेट स्टोरी में उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की है। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था।
प्रभास की अगली फिल्म ‘द राजा साब’ का पोस्टर रिलीज, लुंगी लहराते नजर आए सुपरस्टार