Dry Day Movie Review : रिलीज़ होते ही ट्रेंड कर रही पंचायत के सचिव जीतू भाई की यह फिल्म !

Dry Day Movie Review: यह एक मच अवेटेड फिल्म थी। इस फिल्म में सबके फेवरेट जीतू भैया नजर आ रहे हैं। कई दिनों से लोग इस फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस फिल्म के डायरेक्टर सौरभ शुक्ला हैं। जीतू भैया के फैंस को इस फिल्म से बहुत अधिक उम्मीदें थी। इस फिल्म को काफी मिक्स मसालेदार तरीके से बनाया गया है। तो चलिए जानते हैं Dry Day Movie Review के बारे में।

dry day movie review hindi

Dry Day Movie Review 

इस फिल्म में जागोधर शहर का गन्नू बहुत बड़ा शराबी है, जो अपने लाइफ में मस्त रहता है। फिर उसकी शादी निर्मला से कर दी जाती है। कुछ दिन बाद निर्मला प्रेगनेंट हो जाती है। यह तो बहुत खुशी की बात थी, हालांकि उस वक्त गन्नू की मां भी प्रेगनेंट हो जाती हैं। यह फिल्म इन्ही सब के इर्द गिर्द घूमती रहती है।

जीतू भैया के दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस में रिलीज करना चाहिए था। हालांकि, यह फिल्म ओटीटी पर भी धूम मचा रही है। आने वाले समय में Dry Day ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक देखे जाने वाली फिल्म बन सकती है।

सौरभ शुक्ला ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म Dry Day एक कॉमेडी, राजनीतिक फिल्म है। इसका ट्रेलर यूट्यूब 14 दिसंबर 2023 को Prime video India चैनल पर शेयर किया गया था।

कॉमेडी और राजनीतिक तत्वों का भरपूर मिश्रण

Dry Day Movie में कॉमेडी और राजनीतिक से संबन्धित फैक्ट्स को  समिल्लित रूप में दिखाया गया है। फिल्म की कहानी को बहुत सटीक है। जिसका क्रेडिट इसके लेखक व निर्देशक को जाता है। Dry Day Movie के लेखक सौरभ शुक्लाजी  हैं। सौरभ शुक्ला ने कई और प्रोजेक्ट में इससे पहले भी काम किया है। फिल्म की कहानी के अनुसार ही इसकी कास्टिंग की गई है। दरअसल, इस फिल्म की कास्टिंग बहुत मजबूत है। अगर आप जितन्द्र कुमार के फैन हैं l, तो यह मूवी जरूर देखनी चाहिए। Dry Day Movie Review

Dry Day Movie Cast

Dry Day Movie में आपको जितेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर, सुनील पलवल, जगदीश राजपुरोहित, श्रीकांत वर्मा, अन्नू कपूर, देव राज, आदित्य सिन्हा, अजय पाल, किरण खोजे, पल्लवी अजय, साक्षी मालिक, अकाश महामम, अजहर खान, पदमेश कृष्णा तिवारी, दीपक तोमर, किरण भार्गव, सौरभ नैय्यर इत्यादि जैसे अच्छे स्टार्स देखने को मिलेंगे।

Dry Day Review: ड्राई डे मूवी डायरेक्टर

Dry Day फिल्म का निर्देशन सौरभ शुक्ला ने किया है। उन्होंने इसे बहुत ही समझदारी से निर्देशित किया है। उन्होंने इसे हास्यास्पद बनाने के लिए विभिन्न प्रयोग किए हैं और उनकी मेहनत स्क्रीन पर दिखती है। सौरभ शुक्ला ने फिल्म की कास्टिंग और कहानी को बड़ी महत्ता दी है।

Read more:

पठान, जवान और डंकी से आगे निकली सालार, पहले दिन की धुआंधार ओपनिंग

शाहरुख खान की ‘डंकी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन, सलमान की ‘टाइगर 3’ से भी पिछड़े

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!