EaseMyTrip Share Price: अयोध्या-लक्षद्वीप ने बढ़ा दी शेयरों की खरीदारी, कमजोर मार्केट में भी 6% चढ़ गए शेयर

EaseMyTrip Share Price: शेयर मार्केट में कमजोरी के दौरान भी ट्रैवल सर्विसेज कंपनी EaseMyTrip के शेयर इंट्रा-डे में 6 प्रतिशत से भी ऊपर हैं। कंपनी के शेयरों का प्राइस इस वक्त में बढ़ा है जब EaseMyTrip ने मालदीव जाने वाले सभी फ्लाइट्स की बुकिंग कैंसल कर दी है।

EaseMyTrip Share Price

इसे लेकर EaseMyTrip के सीईओ निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) ने X पर एक ट्वीट भी किया है। जिसके बाद ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) के नाम से लिस्टेड कंपनी EaseMyTrip के शेयरों में भूचाल आ गया। 

बता दें कि इंट्रा-डे में BSE पर यह 6.23 प्रतिशत से बढ़कर 44.01 रुपये के प्राइस पर पहुंच गया। फिर मुनफा वसूली की वजह से भाव में थोड़ी नरमी आई। हालांकि, अभी भी इस कंपनी के शेयर का प्राइस मजबूत स्थिति में है।

बीते दिन EaseMyTrip के शेयर BSE पर 4.66 प्रतिशत की उछाल के साथ 43.36 रुपये पर जाकर बंद हुए हैं। दूसरी तरफ बीते दिन घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex में 0.87 प्रतिशत की कमजोरी देखी गई।

EaseMyTrip के सीईओ ने क्या कहा? : EaseMyTrip Share Price

EaseMyTrip के Co Founder और CEO Nishant Pitti ने ट्वीट के जरिए यह घोषणा की है कि मालदीव के लिए जाने वाली सभी फ्लाइट्स की बुकिंग कैंसल की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी पर मालदीव के मंत्रियों की अनुचित टिप्पणी के चलते सभी फ्लाइट्स की बुकिंग कैंसल की जा रही है। EaseMyTrip Share Price

जिसके बाद उन्होंने लक्षद्वीप के बीच और समुद्री रास्तों की तारीफ करते हुए मालदीव और सेशेल्स से इसका कंपेरिजन कर दिया। उन्होंने यह भी बताया है कि लक्षद्वीप के लिए खास डील्स लाईं जाएगी। इसके साथ ही EaseMyTrip ने लक्षद्वीप को लेकर #ChaloLakshadweep कैंपेन की शुरूआत भी कर दी है। कंपनी के सीईओ ने ट्वीट करके बताया है कि मालदीव के लिए कोई टिकट बुक नहीं किया जाएगा। वह चाहते हैं कि अयोध्या और लक्षद्वीप अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बने। EaseMyTrip Share Price

Read More:

जिस लक्षद्वीप की PM मोदी ने की तारीफ, वहां कैसे पहुंचें?

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!