96th academy award: आस्कर अवार्ड की घोषणा

96th academy award: 96 वें आस्कर अवार्ड की घोषणा हो गई है जिसमे हॉलीवुड फ़िल्म ओपेनहाइमर’ ने अपना लोहा मनवाते हुए रिकॉर्ड कुल 7अवार्ड जीते है, 96 वें अवार्ड की घोषणा अमेरिका के लांस एंजिल्स शहर में की गई जहाँ इस फ़िल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 7 अवार्ड अपने नाम किये इससे पहले किसी भी फ़िल्म ने एक साथ इतने अवार्ड नहीं जीते थे | 

इससे पहले जब यह फ़िल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी तब भी ताबड़ तोड़ कमाई का रिकॉर्ड बनाया था तभी से यह लगभग तय माना जा रहा था कि आस्कर अवार्ड में इस फ़िल्म का बोलबाला रहेगा इस मूवी ने बेस्ट मूवी, बेस्ट निर्देशन और बेस्ट एक्टर के अवार्ड के साथ कुल सात कैटेगरी में अवार्ड जीता है | 

96th Academy Award:

96th academy award: ओपेनहाइमर’ फ़िल्म के बारे में ; यह फ़िल्म एक बोयोपिक है, जो एक परमाणु वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के ऊपर बनी है इन्होने ने ही परमाणु बम का आविष्कारक किया था जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर का जन्म 22 अप्रैल 1904 को न्यूयॉर्क शहर में एक यहूदी परिवार में हुआ था,  उनके पिता जूलियस एक जर्मन आप्रवासी थे जो कपड़ा व्यवसाय में काम करते थे और उनकी मां एला फ्रीडमैन एक चित्रकार थीं, जिनका परिवार कई पीढ़ियों से न्यूयॉर्क में था.

उनका एक छोटा भाई भी था जिसका नाम फ्रैंक था | उनके दादा 1888 को जर्मनी से अमेरिका बिना पैसे के आए थे और उन्हें अंग्रेजी बोलना भी नहीं आती था, लेकिन एक टेक्सटाइल कंपनी नौकरी करने लगे जिसके एक दशक के बाद वे बहुत अमीर हो गए और परिवार 1911 में मैनहैटन में रहने लगा, रॉबर्ट के अलाव उनके छोटे भाई फ्रैंक भी फिजिक्स साइंटिस्ट थे |

इस फ़िल्म में महान वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के बारे में बहुत अच्छे से बताया गया है और उनके जीवन संघर्षो के बारे में भी, यह फ़िल्म अपने रिलीज होने के साथ ही काफी चर्चा में रही थी |

Academy award 2024 (96th academy award) में प्रमुख पुरस्कारों की सूची; हम यहाँ आस्कर पुरस्कार 2024 या 96वें आस्कर अवार्ड के विजेताओं को सूचिका के माध्यम से आपको जानकारी प्रेषित करने वाले है – 

        पुरस्कार का नाम  जितने वाले फ़िल्म या व्यक्ति का नाम 
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता  सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री  एमा स्टोन ( पुअर थिंग्स )
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म  ओपेनहाइमर
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता  राबर्ट ब्राउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री  डेविन जॉय रैन्डोल्फ (द होल्ड ओवर्स )
सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर  क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)
सर्वश्रेष्ठ सिनमेटोग्राफी  ओपेनहाइमर
सर्वश्रेष्ठ costume डिजाईन  पुअर थिंग्स 
सर्वश्रेष्ठ ओर्जिनल सोंग  “What was i made for?”
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म  20 Days in Mariupol 

 

हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!