8 navy officers released from qatar jail: भारतीय विदेश मंत्रालय को को क़तर में एक बड़ी कुटनीतिक जीत मिली है जहाँ क़तर ने भारतीय कुटनीतिक प्रभाव के चलते मौत की सजा पाए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व नौसैनिक अधिकारीयों को सोमवार को रिहा कर दिया है | इन सभी पूर्व नौसैनिक अधिकारीयों में से सेवानिवृत्त कमांडर पूर्णेंदु तिवारी को छोड़कर सभी पूर्व नौसैनिक भारत वापस लौट आये है |
18 माह बाद रिहाई : 8 navy officers released from qatar jail
इन सभी नौसैनिकों की रिहाई पुरे 18 महीने बाद हुई है, ये लोग पिछले 18 महीने से क़तर की जेल में बंद थे जहाँ उनको सबसे पहले मौत की सजा सुनाई गयी थी, फिर उसके कुछ दिनों बाद ही इन सभी को अलग अलग समयांतारालो के लिए उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी | क़तर में स्थित भारतीय दूतावास को इनकी गिरफ्तारी की सुचना सितम्बर 2022 को मिली थी, ये सभी पूर्व नौसैनिक अधिकारी क़तर की नौसेना को प्रशिक्षण देने वाली एक निजी कंपनी दाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टिंग सर्विसेज के लिए काम करते थे |
क्या था? इन पर आरोप
क़तर की सरकार ने कभी भी इन पूर्व नौसैनिक अधिकारीयों के जुर्म के बारें में कुछ भी सार्वजानिक नहीं किया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो इन सभी पूर्व नौसैनिकों पर क़तर में इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप था | जिसके लिए इन सभी को 26 अक्टूबर 2023 को मौत की सजा सुनाई गयी थी, जिसके बाद की घटना पर विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी काफी बारीकी से नजर बनाये हुए थे,
इन सभी पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा मिलने के बाद से अजीत डोभाल स्वयम् 6 बार क़तर की यात्रा किये थे, और कई दौर की वार्ता में भाग लिया था | मौत की सजा टलने के 46 दिनों बाद इन सभी नौसैनिकों की रिहाई हो गयी है | इन सभी की मौत की सजा को 23 दिसम्बर 2023 को कैद की सजा में बदली गयी थी |
COP- 28 की बैठक के इतर प्रधानमंत्री मोदी और क़तर के अमीर एक दुसरे से मिले थे
माना जाता है कि पूर्व नौसैनिकों की रिहाई के सिलसिले में, अबुधावी में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मलेन COP-28 के इतर दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बिच द्विपक्षीय वार्ता में उठाई गयी होगी, ये दोनों नेता 2 दिसम्बर 2023 को COP-28 में एक दुसरे से मिले थे | गौरतलब है कि पूर्व नौसैनिकों के रिहाई के कुछ दिन पहले ही भारत और क़तर के बीच 78 अरब डॉलर की तरल प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए समझौता हुआ था जिसके तहत भारत, क़तर से 2048 तक तरल गैस खरीदेगा |
इन पूर्व नौसैनिकों को सुनाई गई थी मौत की सजा
क़तर द्वारा रिहा किये गये इन आठों नौसैनिकों के नाम कुछ इस प्रकार है –
- कमांडर पूर्णेंदु तिवारी
- कैप्टन नवतेज सिंह
- कमांडर वीरेन्द्र कुमार वर्मा
- कैप्टन सौरभ
- कमांडर सुगाकर पकाला
- कमांडर अमित नागपाल
- कमांडर संजीव गुप्ता
- कमांडर सेलर रागेश
काफी धनिष्ठ है भारत और क़तर के रिश्ते : 8 Navy Officers released from Qatar jail
8 Navy Officers released from Qatar jail : भारत और क़तर के बीच के रिश्ते काफी प्रगाढ़ है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की क़तर में लगभग 8 लाख भारतीय कामगार काम करते है और लगभग 6 हजार भारतीय कम्पनियों ने वहां अपना कारोबार फैलाया हुआ है | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने UAE दौरे के तुरंत बाद क़तर भी जाने वाले है |
हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।
शुरू हुई “पीएम सूर्य घर (PM Surya Ghar) – मुफ्त बिजली योजना” जाने इस योजना के बारे में